चाकुलिया प्रखण्ड कार्यालय में मंगलवार को आजसू पार्टी के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनीभूषण महतो के नेतृत्व में एक दिवसीय अनियमितता भ्रष्टाचार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया.
इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए फनीभूषण महतो ने कहा की पुरा चाकुलिया प्रखण्ड भ्रष्टाचार में लिप्त है. मनरेगा जैसा 100 दिन का रोजगार का आदेश केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को दिया. लेकिन आज तक एक भी मनरेगा मजदूर को कई वर्षों से 100 दिन का रोजगार नहीं मिला. भुखमरी की समस्या से मजबूरन कार्डधारी मजदूर पलायन कर पश्चिम बंगाल, उड़ीसा एवं अन्य राज्यों पर जा रहे हैं. सरकार सभी मोर्चा से विफल है. इस दौरान आजसू नेता फनीभूषण महतो ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव से मुलाकात कर 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा. लिखित तौर पर कहा कि प्रखंड के ढेंगाम गाँव में सुलभ शौचालय महा घोटाला हुआ है. ग्रामीणों के लिए बनाए गए शौचालय उपयोग होने से पहले ध्वस्त हो गया. उसे उच्चस्तरीय जाँच कराकर ठेकेदार के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए. मनरेगा में झारखण्ड सरकार ने आदेश दिया जॉब कार्डधारी को 100 दिन रोजगार देना होगा. गरीब असहाय को रोजगार दिया जाए. चाकुनिया प्रखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में गरीब मजदूर किसान रहते हैं. लेकिन बिजली बेवजह कई दिनों तक काट के रख देता है. बिजली विभाग को सुधारकर 24 घंटा बिजली आपूर्ति किया जाए. चाकुलिया प्रखण्ड एंव बहरागोड़ा प्रखण्ड में जंगली हाथी निर्दोष, गरीब, किसान मजदूर को मार देता है. हाथी से मृत्यु हुए परिवार को सरकारी नौकर एवं मुआवजा 10 लाख रुपया दिया जाए. चाकुलिया प्रखण्ड में वन विभाग की ओर से हाथी की उत्पात को देखते हुए बहरागोड़ा एव चाकुलिया को रेड जोन घोषित किया जाए. दलमा वन क्षेत्र इको सेंसेटिव जोन वन अधिनियम के तहत जितने गांव के निर्दोष लोगों को हाथीयों ने मारा उस परिवार को इको सेमेटिव अधिनिय के तहत सरकारी नौकरी एवं उचित मुवाअजा 10 लाख के रूप में दिया जाए. इस संबंध में फनी भूषण महतो ने कहा कि आज विभिन्न मुद्दों को लेकर पार्टी के बैनर तले बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत किया गया है. सरकार उक्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें अन्यथा आजसू पार्टी के बैनर तले ग्रामीणों को उनका हक और अधिकार दिलाने की मांग पर आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेंदु महतो, बहरागोड़ा प्रखंड अध्यक्ष अशोक बारिक, घाटशिला विधानसभा प्रभारी सरवन सरदार, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर दास महतो, मीडिया प्रभारी मुकेश महतो, नारायण महतो, गुरुपद महतो, समीर महतो, लुलु दास, विद्युत महतो, चंद्र मोहन नायक, सेवती दास, ममता नायक, सरला नायक, रानी टुडू, भारती टुडू आदि उपस्थित थे.