चाकुलिया प्रखंड के जामुआ पंचायत अंतर्गत हरिनिया गांव निवासी राम हांसदा (26 वर्ष) को सोमवार की सुबह एक जंगली हाथी ने हमला कर घायल कर दिया. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार राम हांसदा बहरागोड़ा के भंडारशोल में अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. इस दौरान दो हाथियों की लड़ाई हो रही थी और उसी बीच युवक भी वहां पहुंचा. इतने में एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया. वह भागने के दरमियान बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. जहां डाक्टरों की उसकी इलाज कर उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए ओडिशा के बारीपदा रेफर कर दिया गया. इसकी सूचना पाकर वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंचकर घायल का हालचाल जाना. साथ ही सरकारी प्रावधान के अनुसार इलाज के लिए तत्काल 5000 रुपये दिया.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...