चाकुलिया प्रखंड के जामुआ पंचायत अंतर्गत हरिनिया गांव निवासी राम हांसदा (26 वर्ष) को सोमवार की सुबह एक जंगली हाथी ने हमला कर घायल कर दिया. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार राम हांसदा बहरागोड़ा के भंडारशोल में अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. इस दौरान दो हाथियों की लड़ाई हो रही थी और उसी बीच युवक भी वहां पहुंचा. इतने में एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया. वह भागने के दरमियान बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. जहां डाक्टरों की उसकी इलाज कर उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए ओडिशा के बारीपदा रेफर कर दिया गया. इसकी सूचना पाकर वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंचकर घायल का हालचाल जाना. साथ ही सरकारी प्रावधान के अनुसार इलाज के लिए तत्काल 5000 रुपये दिया.
जुगसलाई के चोरों ने सरायकेला के अभिजीत कंपनी से की स्क्रैप की चोरी पुलिस ने चोरी के वाहन समेत 6 को किया गिरफ्तार, चालक समेत अन्य फरार
जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिला में स्क्रैप का अवैध कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। जिले की विभिन्न कंपनियों से धड़ल्ले से स्क्रैप...