चाकुलिया : रांची स्थित हरमू रोड पर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में पद्मश्री जमुना टुडू ने झारखंड के पहला मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता और वर्तमान नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस दौरान जमुना टुडू ने बाबूलाल मरांडी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दादा आपके कार्यकाल में पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की संगठन और मजबूत हो. 2024 में आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में आपके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और इसमें अधिक से अधिक सीट जीतने का उद्देश्य रहेगा. जमुना टुडू ने बताया कि 29 अगस्त 2023 को मैं हजारों महिलाओं के साथ पेड़ पर राखी बांधती हूं. उन्होंने कहा की मैं चाहता हूं की इस कार्यक्रम में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण और जलवायु मंत्री भूपेंद्र यादव रहेंगे. इस कार्यक्रम में आप भी उपस्थित होकर सभी महिलाओं को उत्साह वर्धन करेंगे. अंत में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आश्वासन देते हुए बताया की अगर रांची में रहा तो मैं जरूर आपके कार्यक्रम में भाग लूंगा. इस मौके पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष शंभूनाथ मल्लिक, जिला मंत्री राजीव महापात्र, काकोली मल्लिक आदि उपस्थित थे.
जादूगोड़ा : गाँधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान, चला कर यूसिल कम्पनी ने दी बापू को श्रद्धांजलि
जादूगोड़ा : गाँधी जयंती के अवसर पर यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की जादूगोड़ा, नरवा पहाड़, तुरामडीह, एवं बागजाता तथा...