नयी दिल्ली के आईफैक्स गैलरी राफी मार्ग संसद एरिया में पद्मश्री जमुना टुडू का फोटो प्रदर्शनी चलने के दरमियान जमुना टुडू ने पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन श्रम और रोजगार मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मिलने के लिए दिल्ली ऑफिस में संपर्क किया था. मंत्री महोदय दिल्ली में नहीं रहने के कारण मुलाकात नहीं हो पाया था. इस दौरान शनिवार को मंत्री ने दूरभाष के माध्यम से पद्मश्री जमुना टुडू को संदेश दिया की वे एक कार्यक्रम में झारखंड आया हुआ हूं. मैं जोगदा सत्संग विद्यालय का नया परिसर एवं योगदा सत्संग महाविद्यालय सभागार का लोकापुर समारोह में भाग लेने आया हुआ हूं. आप मुझसे मिलना चाहते हैं तो आप रांची स्थित धुर्वा में आकर योगदा सत्संग महाविद्यालय में संपर्क करें. सूचना मिलने के साथ जमुना टुडू ने रांची के लिए रवाना हुई और मंत्री से भेंट कर एक मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में सबसे पहले उन्होंने मंत्री को अवगत कराया की आए दिन पूरे बहरागोड़ा विधानसभा में हाथी का उपद्रव बढ़ गया है. इस महीना में लगभग 7 से 10 आदमी का जान जा चुका है. कुछ आदमी घायल हो गया है. जंगली हाथी ने बहुत ग्रामीणों का घर तोड़ दिया है एवं फसल बर्बाद कर दिया है. मंत्री से ग्रह करते हुए जमुना टुडू ने बताया कि हाथी से मृत्यू होने पर सरकार की और और से मुआवजा राशि 4 लाख रुपया को बढ़ाकर 10 लाख रुपया देने का प्रस्ताव पारित करें. साथ ही घायल होने पर इलाज कराने हेतु 5 लाख रुपए सरकार की ओर से व्यवस्था करें. घर तोड़ने या फसल बर्बाद करने पर 7 दिन के अंदर मुआवजा राशि भुगतान करने की मांग की. साथ ही वन सुरक्षा में लगे सभी वन सुरक्षा समिति के सदस्यों को विभाग की ओर से पहचान पत्र के साथ साथ मानदेय देने का भी स्वीकृत करें. प्रत्येक वन सुरक्षा समिति के खाते में प्रोत्साहन राशि के तौर पर 50 हजार रुपया उनके बैंक खाते में दिया जाए ताकि वन सुरक्षा करने में कठिनाई नहीं हो पेड़ की कटाई सरकारी हो या रैयती समिति के अनुशंसा सुनिश्चित करने की कृपा करें. जंगल में उपज औषधि पौधे काजू बीच, साल बीच, चार बीच इत्यादि खरीद बिक्री का आदेश वन सुरक्षा समिति को देने की कृपा करें. अंत में बताया गया कि सरकारी जमीन के साथ साथ रैयती जमीन में भी अधिक से अधिक पौधा लगाया जाए ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचा सके. इस दौरान मंत्री ने जमुना टुडू का दिया हुआ मांग पत्र एक-एक करके सभी बिंदुओं ध्यान देते हुए पद्मश्री जमुना टुडू से कहा की वे पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत अच्छे काम कर रही है. मैं आपको हमेशा मदद करूंगा. मंत्री के साथ आए हुए दिल्ली से वन विभाग के डीजीपी को निर्देश दिया की उड़ीसा में 12 अगस्त को हाथी को लेकर जो बैठक है उसमें जमुना को बुलाइए और मैं उस बैठक में जमुना का भी सुझाव लूंगा. साथ ही डीजीपी को बताया की जमुना टुडू पर्यावरण का दृष्टिकोण से जो भी काम कर रही है वे अपने स्तर से इनको मदद करेंगे ताकि आगे चलकर जमुना टुडू अच्छे और बेहतर काम कर पाए. इस मौके पर पूर्व भी सूत्री अध्यक्ष शंभूनाथ मल्लिक, मानसिंह टुडू, काकोली मल्लिक आदि उपस्थित थे.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...