पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया प्रखंड में पहाड़ पूजा 25 जून से शुरू होगी. आस्था के केंद्र कान्हाईश्वर पहाड़ का आधा हिस्सा पश्चिम बंगाल और आधा हिस्सा झारखंड में पड़ता है. जबकि ओडिशा उड़ीसा से सटा होने के कारण वहां से लोग भी इस पूजा में शामिल होते हैं. यह पहाड़ झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. पहाड़ पूजा करने के लिए ग्रामीण काफी उत्साहित रहते हैं. लोगो का मानना है कि पहाड़ पूजा करने से गांव में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है और अच्छी बारिश और खुशहाली बनी रहती है. आषाढ़ महीने के तीसरे शनिवार यानी 1 जुलाई को कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा होगी. यह पहाड़ चाकुलिया प्रखंड के जयनगर गांव में स्थित है. इस पहाड़ की दूरी 15 किलोमीटर है. इस पहाड़ की चोटी पर एक झरना है जो कभी नहीं सूखता है. इस वर्ष धूमधाम से धूमधाम से पहाड़ पूजा मनाया जाएगा. आषाढ़ महीना के तीसरे शनिवार को सादगीपूर्ण रूप से परंपरा के मुताबिक पहाड़ पूजा होगी. इस पहाड़ पूजा में पुजारियों के साथ-साथ 12 मौजा के ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण शामिल होंगे. पहाड़ पूजा की तैयारी को लेकर पूजा कमेटी और ग्रामीण जोर-शोर से जुट गए हैं.
25 जून: जमीरा पहाड़ पूजा
27 जून: सातनाला पहाड़ पूजा
1 जुलाई: कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा
4 जुलाई: कोटाशिला पहाड़ पूजा
8 जुलाई: खोड़ीपहाड़ी पहाड़ पूजा
11 जुलाई: चथाल पहाड़ पूजा
18 जुलाई: घोटीडूबा पहाड़ पूजा होगी.