जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के गणगौर स्वीट्स के समीप सड़क खराब होने की वजह से दुर्घटना हो रही थी जिस पर संज्ञान में लेकर विधायक मंगल कालिंदी ने निजी खर्च से खुद खड़े होकर सड़क मरम्मत कराई थी . उसी कार्य को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के स्थानीय लोगों द्वारा गणगौर स्वीट्स के समीप विधायक का आभार व्यक्त किया गया और उनका स्वागत किया गया. इस दौरान विधायक ने फीता काटकर उक्त सड़क का उद्घाटन भी किया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि आज जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी की जनता के द्वारा वहां किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर विधायक का आभार प्रकट किया गया और जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि कई जनप्रतिनिधि आए और गए लेकिन किसी ने भी इस क्षेत्र का विकास नहीं किया था लेकिन विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा लगातार इस क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं इसको लेकर के आज स्थानीय लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया.
इस मौके पर मोहम्मद जमील, शामू मल्लिक,समसाद,मुकेश शर्मा, प्रेम तिवारी आदि झामुमो कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे.