चाकुलिया वन विभाग कार्यालय के समीप गुरुवार को भाजपा ने जंगली हाथियों से निजात दिलाने के मसले पर चाकुलिया में वन क्षेत्र कार्यालय पर हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया गाय. इस दौरान सर्वप्रथम पुराना बाजार स्थित स्टील फैक्ट्री से गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, जिला परिषद की अध्यक्षा बारी मुर्मू आदि ने किया. स्टील फैक्ट्री से निकला जुलूस बिरसा मुंडा चौक पहुंचा और यहां पर भाजपाइयों ने भगवान बिरसा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद मुख्य पथ से गुजरता हुआ यह जुलूस वन विभाग कार्यालय पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया. जुलूस में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल थे.
सभा को संबोधित करते हुए डाॅ. गोस्वामी ने कहा कि झारखंड सरकार और वन विभाग सो रही है ग्रामीण क्षेत्र के लोग हाथी के पैसे रतजगा कर रही है. विगत कई महीनों से 100 से अधिक हाथियों के झुंड ने चाकुलिया, बहरागोड़ा तथा धालभूमगढ़ प्रखंडों के विभिन्न गांवों में उत्पात मचा रखा है. ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है. राज्य की गठबंधन सरकार और वन विभाग ने यहां के लोगों की हाथियों से सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. वन विभाग के पदाधिकारी एक दल विशेष के कैडर के रूप में काम कर रहे हैं. हेमंत सरकार जनविरोधी हो गई है. वन विभाग अब पर्यटन विभाग बन गया है. चाकुलिया में 78 एकड़ जंगल उजाड़ कर 16 करोड़ की लागत से इकोलॉजिकल पार्क बनाया जा रहा है. सरकारी राशि की बंदरबांट हो रही है. वन विभाग ने वन्य प्राणियों से मुंह मोड़ लिया है और ठेकेदारी करने में मस्त है. हाथियों के भय से ग्रामीण रात भर जग रहे हैं और वन विभाग सो रहा है. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में गांव की महिलाएं जंगल मशरूम लाने और पत्ता तोड़ने जाती है. लेकिन हाथी के भय से अब घर से बाहर निकलना बंद हो गया है. हाथी के हमले से मृतकों के आश्रितों को दो माह बाद मुआवजा राशि का चेक दिया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों से 21 सदस्यों का ग्राम रक्षा समिति का गठन करने का निर्देश दिया. वन विभाग अगर टॉर्च नहीं देती है तो मेरे द्वारा टॉर्च उपलब्ध कराया जाएगा. डॉक्टर गोस्वामी ने हेमंत सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि जनता अगर तीसरी आंख खोल दे तो सब उथल-पुथल हो जाएगा. आने वाले समय में झारखंड मुक्ति मोर्चा नही बल्कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयेगी.
घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा की हेमंत सरकार और वन विभाग के पदाधिकारी कुंभकर्णी निद्रा में सो रहे है. उन्होंने कहा कि हाथियों का घर जंगल है और जंगलों को काट कर ही इको पार्क बनाया जा रहा है. जब वन विभाग द्वारा जंगल को उजाड़ा जाएगा तो जंगली हाथी कहां जाएंगे. वन विभाग असंवेदनशील हो गया है. जिस तरह से वन विभाग की उदासीनता के कारण ही हमारी इस जंगल को बचाते हुए ही झारखंड का निर्माण हुआ है. लेकिन वन विभाग के पास न कोई कार्य शैली है और न ही इच्छा सकती है.
सभा के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने वन विभाग कार्यालय में प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा.
इस मौके पर रंगलाल महतो, शंभूनाथ मल्लिक, साधन मल्लिक, राजकुमार कर, सुरेश सिंह, सुमन मंडल, बाघराय मांडी, प्रशांत मल्लिक, पार्थो महतो, संजय दास, देबु मंडल, दुर्गा गिरी, दिलीप महतो, विजय महतो, भरत पात्र, लखिन्द्र कपाट आदि उपस्थित थे.