आगामी दिनांक 23 जून से लेकर 29 जून 2023 तक पद्मश्री जमुना टुडू का फोटो प्रदर्शनी हाय आइफेक्स 8 गैलरी वन रफी मार्ग सांसद मार्ग एरिया न्यू दिल्ली में होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर निमंत्रण देने के लिए आदिवासी केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा का मंत्रालय नई दिल्ली में जाकर जमुना टुडू ने निमंत्रण दिया एवं पर्यावरण के चित्र में अच्छे कार्य करने के लिए उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. इसके अलावा जमुना टुडू ने बहरागोड़ा विधानसभा के आदिम जनजाति के लोगों को विकास के लिए उन लोगों को सही रास्ता में लाने के लिए मंत्री से बात की. अंत में मंत्री ने गंभीरतापूर्वक सारे बातें सुनी एवं समस्या का निदान करने हेतु आश्वासन दिया. इस मौके पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष संभूनाथ मल्लिक, मानसिंह टुडू, काकोली मल्लिक एग्जीबिशन में हैदराबाद से आए हुए डायरेक्टर बृजमोहन नटराज एवं प्रोडस्वर विजय भोलेनाथ आदि उपस्थित थे.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...