पूर्वी सिंहभूम जिला के कोवाली थाना अंतर्गत ओम प्रधान होटल में पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्रा में गांजा सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि बीते दिन गुप्त सूचना मिली थी कि कोवाली थाना अंतर्गत बालीडीपा गांव के हाट टोला स्थित ओमप्रधान होटल में भारी मात्रा में गांजा की खरीद बिक्री की जा रही है। इस सूचना के बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर होटल में छापेमारी की गई। जहां से पुलिस ने 1 किलो 64 ग्राम गांजा बरामद किया।
मामले में होटल मालिक सुकु महाकुड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि उड़ीसा से एक व्यक्ति गांजा तस्करी कर लाता है। इसके बाद वह पुड़िया बनाकर उसे बेचता था। फिलहाल पुलिस सुकू महाकुड को नशीले पदार्थ की बिक्री करने के आरोप में नायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं गांजा तस्करी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।