जमशेदपुर: बिस्टुपुर थाना अंतर्गत आदित्यपुर पुल से ठीक पहले गोलचक्कर के पास सुधा डायरी का दूध टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के वक्त बगल से बाइक सवार जा रहा था, जो टैंकर की चपेट में आ गया, जिससे उसका एक पैर कट गया। उसे गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सरायकेला जिला के मुंडा टांड़ के रहने वाले परशुराम सरदार बाइक से आदित्यपुर की ओर जा रहा था इसी बीच सुधा डायरी का टैंकर अनियंत्रित होकर गोलचक्कर के समीप परशुराम सरदार के ऊपर भी पलट गया, जिसमें बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस घटना में टैंकर चालक भोलाराम भी घायल हो गया। पुलिस दोनों घायलों को एमजीएम पहुंचाया जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि टैंकर चालक नशे में गाड़ी चला रहा था, जिस वजह से गोलचक्कर के टर्निंग में नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया।