दुमका : दुमका जिला की दुमका हंसडीहा थाना क्षेत्र की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो युवकों को एक पिस्टल और चार जीना कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले बबन कुमार और सागर दास चोरी के बिना नम्बर के कार से दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र में भरमं कर रहे थे . इसकी सूचना दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खरवार को मिली. यह रविवार शाम का मामला है. एसपी के निर्देश पर हंसडीहा थाना प्रभारी दल बल के साथ पगवारा पहाड़ के समीप पहुँचे. पुलिस को देख दोनों युवक भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ा. पूछ ताछ में दोनों ने अपना नाम पता बताया. तलाशी लेने पर एक युवक के पास से 2 राउंड जिंदा कारतूस जबकि दूसरे युवक के पास से 2 राउंड गोली लोड एक पिस्टल बरामद किया गया. दोनों ने यह भी स्वीकार किया कि वे अपराध की योजना बना रहे थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
सोमवार को समाहरणालय स्थित एसपी सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यालय डीएसपी बिजय कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बबन कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. इसके खिलाफ एक मामला देवघर नगर थाना में जबकि दूसरा मामला कुंडा थाना में दर्ज है. जब्त बगैर नम्बर के कार के बारे में पता लगाया जा रहा है कि वह किसकी है. दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. इस तरह देखा जाए तो पुलिस के मजबूत सूचना तंत्र के कारण अपराध के पूर्व दो अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए।