जादूगोड़ा तथा आस -पास के कई लोगों का करोड़ों रुपया पोंजी स्कीम में लगा कर उन्हें डबल करने का झांसा देकर फरार कमल कुमार सिंह तथा उसके भाई दीपक कुमार सिंह के विरुद्ध घाटशिला न्यायालय ने फरारी का इश्तेहार जारी किया है.
घाटशिला निवासी जवाहर लाल सिंह ने दिनांक 03/09/22 को कमल कुमार सिंह एवं उसके भाई दीपक कुमार सिंह पर घाटशिला थाना में काण्ड संख्या – 82 /22 , धारा – 406,420 के तहत मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद से दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर फरार चल रहे थे. लम्बे समय तक न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर दोनों अभियुक्तों पर इश्तेहार जारी कर दिया गया. जिसके बाद घाटशिला पुलिस ने जादूगोड़ा पुलिस के सहयोग से आरोपियों के धरमडीह स्थित घर पर इश्तेहार चस्पां किया.