जादूगोड़ा पुलिस ने अदालत में लंबित एक मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे जादूगोड़ा थानान्तार्गत ईंटा भट्ठा निवासी सुकरा यादव के घर पर इश्तेहार चस्पा कर उसके परिजनों को उसे 14 अगस्त तक अदालत में हाजिर करवाने का निर्देश दिया. यह मामला जादूगोड़ा थाना काण्ड संख्या – 05 / 2016 के तहत दिनांक 21 जनवरी 2016 को मदन गोप द्वारा बज गोप एवं सुकरा यादव के ऊपर जादूगोड़ा थाना में भादवि की धारा – 341,323,325,379,504 के तहत दर्ज किया गया था. जिसके बाद अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी घाटशिला के न्यायलय में जी आर केस नंबर – 20/16 के अंतर्गत सुनवाई चल रही थी. इसी दौरान न्यायलय ने पाया की अभियुक्त सुकरा यादव लम्बे समय से अदालत में हाज़िर नहीं हो रहा है जिसके बाद न्यायलय ने 26.05.2023 को आरोपी के विरुद्ध इश्तेहार निर्गत किया. उसी के आलोक में जादूगोड़ा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने पुलिस बल के साथ जाकर अभियुक्त के घर पर विधिवत गवाहों की उपस्थिति में इश्तेहार का तमिल करवाया और उसके परिजनों को 14 अगस्त तक उसे न्यायालय में हाज़िर करवाने का निर्देश दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...