चाकुलिया नगर पंचायत स्थित स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में व्यवहारिक (प्रेक्टिकल) परीक्षा के द्वितीय दिन शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त संपन्न हुआ. जिसमें पर्यवेक्षक सह दण्डाधिकारी के रूप में डॉ. मनोज कुमार मोहंता तथा’ प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक तरुण कुमार मोहन्ती सशस्त्र पुलिस वाहिनी के साथ-साथ परीक्षक पिणुस कुमार पात्र, मनोज कुमार बेरा, संजीत राउत तथा अभिषेक कालिन्दी के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. इस वार्षिक परीक्षा में, इलेक्रिशियन, फीटर, वेल्डर और कोपा ट्रेड को मिलाकर कुल 166 छात्रों ने भाग लिया. इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल तरुण कुमार महंती ने सभी छात्रों को आगामी 10 जुलाई से होनेवाले सीबीटी (ऑनलाइन) परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए सभी को अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण होने का आशीर्वाद प्रदान किया. ज्ञात हो की यह परीक्षा प्रतिवर्ष एआईसीटी भारत सरकार द्वारा आयोजित होती है.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...