चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित आनंद मार्ग विद्यालय में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यालय के प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव शामिल हुए. इस दौरान समारोह में अतिथियों के हाथों सभी 51 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ देवलाल उरांव ने कहा कि इस विद्यालय के शिक्षक मेहनत और लगन के साथ विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं. विद्यार्थी लगन के साथ पढ़ाई कर सफलता प्राप्त करें. यह विद्यालय ग्रामीण इलाके में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. मैट्रिक की परीक्षा में विद्यालय के सभी 51 विद्यार्थियों का प्रथम श्रेणी से पास होना गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की छात्रा श्रेया सोनगिरी मैट्रिक की परीक्षा में स्टेट टॉपर रही. वहीं कुणाल पाल पांचवा स्टेट टॉपर रहा. इससे चाकुलिया का नाम रोशन हुआ है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार महतो ने भी संबोधित कर कहा कि इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय के सपने को साकार किया है. समारोह का संचालन विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र नाथ महतो ने किया. इस मौके पर कमलाकांत प्रमाणिक, अभय कुमार महंती, मनिंद्र नाथ पालित, तरुण कुमार घोष, मनिंद्र नाथ पाल, मनसा राम महतो, काशी नाथ महतो, सपन कुमार महतो, मौसमी मल्लिक, विद्यालय के शिक्षक सुसेन मंडल, सुमन साव, अजीत महतो, नवीन कुमार महतो, गौरहरी दास आदि उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...