चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन किया गया. समारोह शुरू होने के पूर्व कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. इस समारोह में विद्यालय के प्रथम श्रेणी से मैट्रिक और इंटर कला और विज्ञान में पास करने वाले विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र महतो ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते ध्यान लगाकर पढ़ाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने बच्चों को कहा की पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे नागरिक बनकर स्कूल के साथ-साथ चाकुलिया का नाम रोशन करें. इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष मदन मोहन हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि बुलबुल मंडल, विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार कुशवाहा, शंभू प्रसाद सिंह, जूही कुमारी, राजीव लोचन भुइ आदि उपस्थित थे.