चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बालिबांध में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुचियाशोली पंचायत के मुखिया दयमंती मुर्मू शामिल हुई. इस अवसर पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के कुल टॉप 10 स्कूल टॉपर को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका एवं सम्मानित छात्र-छात्राएं अपने अनुभव एवं यादगार अन्य विद्यार्थियों के बीच प्रकट किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया दयमंती मुर्मू ने कहा की बच्चे का भविष्य शिक्षकों के हाथ में है. माता-पिता, शिक्षक-शिक्षिका प्रबुद्ध नागरिक गुरू के आशीर्वाद से बच्चे अथक प्रयास से अच्छा परिणाम लाते हैं. सदैव विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार सहयोग करता रहेगा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशी कुमार शर्मा ने कहा की हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सदैव मैट्रिक एवं विभिन्न क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं. मार्गदर्शन और आशीर्वाद से विद्यार्थियों में काफी निखार आता है. समय-समय पर पढ़ाई के अलावे प्रखंड व जिला स्तरीय कार्यक्रमों में भी सहभागिता सदैव विद्यार्थियों का रहता है. इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक बिरेन्द्र नाथ महतो ने कहा की प्रियंका महतो 91.00% लाकर विद्यालय का टॉपर बनी है. वही दूसरे स्थान पर पूजा महतो 90.20% तथा तृतीय स्थान पर संदीप महतो 86.00% रहा है. उन्होने कहा की इस तरह प्रदीप हेम्ब्रम 84.80% , चांदमोनी सोरेन 83. 40% , दीपांनीता महतो 83. 20% , अजीत मदीना 82. 40% , संजय महतो 82. 00% , सुनीता सोरेन 80. 00% , टुकटुकी महतो 79. 80% प्रतिशत लाकर अपनी प्रतिभा को सूचीबद्ध करने में सक्षम हुई है. साथ ही शेष सभी विद्यार्थी भी शत प्रतिशत प्रथम अंक लाकर सफलता पाया है. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि बलराम महतो, पंसस सेफाली महतो, एसएमसी अध्यक्ष स्वपन महतो सह सदस्यगण, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधि और स्कुल के शिक्षकगण बिरेन्द्र नाथ महतो, मनसाराम माहाली, अरूण दे, बबसन सिन्हा आदि उपस्थित थे.