बहरागोड़ा : जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 बर्ष 2024 में नामांकन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मंगलवार को बरसोल स्थित नवोदय विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) निर्मला कुमारी बरेलिया ने बैठक की. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने कहा कि नामांकन के लिए 8000 बच्चों का आवेदन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सके. प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है. नामांकन के लिए विद्यालय समिति द्वारा 20 जनवरी को प्रवेश परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.
75 फीसदी सीट ग्रामीण बच्चों के लिए आरक्षित:-
बताया कि कक्षा 6 में नामांकन के लिए बच्चे का जन्म 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के बीच होना चाहिए. अभ्यर्थी पूर्वी सिंहभूम जिले का निवासी होना चाहिए साथ ही सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययनरत होना आवश्यक है. वहीं नवोदय विद्यालय में 75 फीसदी सीट ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेगा. जबकि एसटी, एससी, ओबीसी और दिव्यांग छात्रों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण नीति के तहत सीट आरक्षित रहेगा. स्कूल के पाचार्य डॉक्टर जनार्दन सिंह ने कहा अभी तक 243 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो पाया है.जो को बहत कम है. ज्यादा से ज्यादा बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाने का लक्ष्य रखा गया है. क्योंकि नवोदय विद्यालय ऐसी एक विद्यालय है जहां पर हर तरह की सुविधा दी जाती है. इसीलिए की पूर्वी सिंहभूम जिले के ज्यादातर बच्चे लाभान्वित हो सके. ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से समर्थ वान नहीं है. लेकिन मेरीड है मेधावी है. ऐसे बच्चे आगे आ जाएं.
निर्मला कुमारी बरेलिया ने मंगलवार को चित्रेश्वर शिव मंदिर पर पहुंच पूजा अर्चना की तथा क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की. उसके बाद उन्होंने दाधिका तथा शालजटिया प्राइमरी स्कूल में जाकर निरीक्षण की.