चाकुलिया स्टेशन पर कुर्ला एक्सप्रेस का ठहराव पुन: शुरू होने पर गुरुवार की शाम रेल यात्री सुविधा कमेटी के सदस्यों ने कुर्ला एक्सप्रेस के ड्राइवर को माला पहना कर और मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया. रेल यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने कहा कि सांसद विद्युत वरण महतो के पहल से रेल मंत्रालय को अवगत कराकर पुनः कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति दिलायी है. सांसद विद्युत वरण महतो और रेल प्रशासन की पहल से कुर्ला एक्सप्रेस का ठहराव चाकुलिया के लोगों के लिए उपहार स्वरूप मिला है. इस मौके पर रेल यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, सचिव दिनेश सिंह, गणेश प्रसाद डीडवानिया, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष समीर दास, पावन लोधा, राजेश लोधा, ब्रह्मदत्त अग्रवाल, बबलू शुक्ला, कन्हैया सहल, जसबीर सिंह, विजय टंक, अमित मिश्रा आदि उपस्थित थे.
जुगसलाई के चोरों ने सरायकेला के अभिजीत कंपनी से की स्क्रैप की चोरी पुलिस ने चोरी के वाहन समेत 6 को किया गिरफ्तार, चालक समेत अन्य फरार
जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिला में स्क्रैप का अवैध कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। जिले की विभिन्न कंपनियों से धड़ल्ले से स्क्रैप...