हेंसल के छोटानागपुर कॉलेज परिसर में छोटानागपुर कॉलेज को डिग्री कॉलेज बनाने के लिए पोटका और राजनगर प्रखण्ड के बुद्धिजीवी, प्रेमी,शिक्षाविद,साहित्यकार,शिक्षक,समाजसेवीयों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता छोटानागपुर कॉलेज के भूत पूर्व प्रिंसिपल सरोज कुमार कुंडु ने की।सर्व प्रथम कॉलेज कमिटी की ओर से सरोज बाबू को सम्मानित किया गया।कॉलेज के वर्तमान सचिव बैनेन्द्र महाकुड़ ने सभी सम्मानित गुनी जनो को स्वागत किया।उसके बाद शिक्षाविद शंकर चंद्र गोप ने हाल में माननीय चम्पई सोरेन से छोटानागपुर कॉलेज को डिग्री कॉलेज बनाने से सम्बंधित मुलाकात में हुई बात चीत को जनताओं की बीच रखा। मंत्रीजी का सकारात्मक आश्वासन के बाद इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए बैठक हुई और बैठक में एक तदर्थ कमिटी का गठन किया गया। कमिटी का नाम छोटानागपुर डिग्री कॉलेज कमिटी रखा गया। बैठक में सर्व सम्मति से परिवहन सह कल्याण मंत्री श्री चम्पई सोरेन, छोटानागपुर कॉलेज के भूतपूर्व प्रिंसिपल सरोज कुमार कुंडु और मुखिया सुखलाल सरदार को संरक्षक, समाजसेवी सह साहित्यकार सुनील कुमार दे, छोटानागपुर कॉलेज के पूर्व ब्याख्याता विश्वामित्र खंडायत ,समाजसेवी दिलीप कुमार खरंगा, मुखिया संभु सरदार और समाजसेवी विनोद ज्योतिषी को सलाहकार के रूप में रखा गया। इसके अलावे सर्व सम्मति से शिक्षाविद सह समाजसेवी शंकर चंद्र गोप को अध्यक्ष, शिक्षा प्रेमी श्रीमती सारदा देवी और समाजसेवी कृष्ण गोप को उपाध्यक्ष, बैनेन्द्र महाकुड़ को सचिव,समाजसेवी बिष्णु पद गोप को और शिक्षक प्रणव कुमार गोप को सह सचिव,शिक्षक आनन्द साहू को कोषाध्यक्ष, शिक्षा प्रेमी सोमनाथ गोप को सह कोषाध्यक्ष और शिक्षक हेम चंद्र पात्र को अंकेक्षक के रूप में चुना गया।इसके अलावे कार्ज्य कारिणी सदश्य के रूप में कृष्ण कांत मंडल,अभिषेक साहू,निखिल गोप,सुबोध गोप,श्याम सुंदर गोप,अवनी महाकुड़, धनपति रावत, मुची राम टुडू,संभु सरदार,मोना गोप,देवदास महाकुड़, प्रशांत कुमार पाणिग्राही, नवद्वीप मंडल,बैकुंठ महाकुड़,दौलत सिंह सरदार,रवि कांत गोप,पिंटू सरदार,अविनाश गोप आदि को रखा गया है।इस तदर्थ कमिटी का काम है छोटानागपुर इंटर कॉलेज को अविलंब डिग्री कॉलेज करने का रास्ता को सुगम करना।कमिटी की अगली बैठक आगामी 4 जून 2023 को सुबह 8 बजे छोटानागपुर कॉलेज परिसर में होगी।बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सरोज कुमार कुंडु ने दिया तथा बैठक का संचालन शंकर चंद्र गोप ने किया।
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...