सामाजिक संगठन “राष्ट्रीय जनता संघ” के तत्वाधान में पहली बार जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल परिसर में एमजीएम रक्तदान केंद्र के तकनीकी सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्तदान शिविर में शहर के उत्साहित युवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए लगभग 50 यूनिट रक्त दान किया । मौके पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सह जमशेदपुर तुरी समाज के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में आरजेडी नेता शुभम सिन्हा भाजपा नेता अभिषेक कुमार , सुनिल शर्मा,अरूणिमा हुई , संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर मुख्य अतिथि ने सामाजिक संगठन राष्ट्रीय जनता संघ द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए रक्तदान शिविर की शुभकामना एवं बधाई दिया। रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्त दाताओं को आयोजन समिति के द्वारा प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। एक दिवसीय रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सामाजिक संगठन राष्ट्रीय जनता संघ के पदाधिकारी, अधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसमें मुख्य रुप से संस्था के पदाधिकारी शंकर जोशी, नीतू दुबे,ओम प्रकाश , आशीष प्रसाद , अब्दुल वाहिद , महावीर नाग , मनजीत सिंह, विकी कुमार , कमल कुमार शर्मा आदि की मुख्य भूमिका रही इसके अलावा एमजीएम अस्पताल प्रबंधन के डॉक्टर्स एवं अन्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।
CM-Hemant-Soren-hoisted-the-tricolor-in-Dumka-Police-Line-ground
Mohit Kumar दुमका : गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस लाइन मैदान में झंडा...