भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि 2000 रुपये के नोट की वैधता समाप्त होगी फिलहाल ये नोट चलन में बने रहेंगे और वैध मुद्रा माने जाएंगे l आरबीआई ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है l हालांकि इस खबर ने एक बार फिर से नोटबंदी की यादें ताजा कर दी हैं l मगर चूंकि मुद्रा की वैधता समाप्त नहीं की गयी है, इसलिए इस बार बैंकों में नोट बदलने को लेकर आपधापी की स्थिति नहीं होगी l आरबीआई ने बैंकों में जाकर नोट बदलने के लिए 30 सितंबर, 2023 तक का वक्त दिया हैl इस नियम के तहत एक बार में अधिकतम 20000 मूल्य तक के नोट बदले जा सकेंगेl
नोटबंदी के बाद 8 नवंबर, 2016 को मंगलयान की थीम वाला 2000 रुपये का नया नोट पेश किया गया था। 500 रुपए और 1000 रुपये के नोटों के बीच के गैप को भरने के लिहाज से 2000 रुपये का नया नोट जारी किया थाl आरबीआई ने बैकों को तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद करने की सलाह दी है।