जमशेदपुर: टेक्नोलॉजी सुरक्षा समाधानों में माहिर Quick Secure India ने लैपटॉप यूजर्स के लिए खुशखबरी दी है। कंपनी ने एक किफायती 3 साल की विस्तारित वारंटी प्रोग्राम शुरू किया है। अब अगर गलती से आपका लैपटॉप गिर जाए, उस पर पानी गिर जाए या आग लग जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं। यह व्यापक वारंटी इन सभी तरह के शारीरिक नुकसानों से आपके लैपटॉप को सुरक्षा प्रदान करेगी, साथ ही, मन की शांति और वित्तीय सुरक्षा भी देगी।
Quick Secure India के निदेशक अभय तिवारी का कहना है कि आज के डिजिटल दौर में लैपटॉप कामकाज, पढ़ाई और मनोरंजन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। हमारी नई विस्तारित वारंटी यूजर्स को अप्रत्याशित हादसों से सुरक्षा देती है। यह महज 1500 रुपए से शुरू होकर पूरी सुरक्षा प्रदान करती है।
गौरतलब है कि यह 3 साल की वारंटी आपके लैपटॉप को गिरने, टकराने, खरोंचने, आग लगने और पानी गिरने से होने वाले नुकसान से बचाती है। खास बात यह है कि अगर मरम्मत संभव नहीं है, तो कंपनी पूरी वारंटी राशि वापस कर देती है। ग्राहक चाहें तो कंपनी की वेबसाइट http://www.quicksecureindia.com पर जाकर ऑनलाइन वारंटी बुक कर सकते हैं या चौथी मंजिल, लैंडमार्क टावर, आम बागान, साकची, जमशेदपुर स्थित उनके ऑफिस पर जा सकते हैं। अपने लैपटॉप को सुरक्षित करें Quick Secure India की किफायती और भरोसेमंद वारंटी के साथ!