जादूगोड़ाः आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनज़र जादूगोड़ा थाना शांति समिति की एक बैठक जादूगोड़ा थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आज़ाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस बैठक में दुर्गा पूजा शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए सभी पूजा समितियों से सुझाव मांगा गया।
बैठक में उपस्थित पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने विसर्जन घाट को दुरुस्त करवाने ड्राई डे का सख्ती से अनुपालन करवाने और घाटों में रौशनी की समुचित व्यवस्था करवाने पर जोर दिया।
जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बैठक में हिस्सा ले रहे दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधियों से समय से अपने – अपने अनुज्ञप्ति का सत्यापन करवा कर नवीकरण आवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा . साथ ही पूजा के दौरान सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, आयोजन के संचालन के लिए कमेटी के स्वयंसेवकों की नियुक्ति करने एवं माध्यम आवाज़ में भक्ति संगीत पंडालों में बजाने का भी निर्देश दिया।
पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आज़ाद ने आयोजकों से अपील किया की पूजा के दौरान शांति बनाये रखने में सभी पूजा समितियां यथा संभव प्रशासन को सहयोग दें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका होने पर तत्काल कमिटी स्तर पर उसका समाधान करने का प्रयास करें। पुलिस की नज़र हर समय सभी पूजा पंडालों पर रहेगी . भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तीन तरफ से खुले पंडाल का निर्माण करें। महिला और पुरुष के लिए अलग – अलग निकास द्वार की व्यवस्था करें ताकि आपात स्थिति में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हो।
इस बैठक में मुसाबनी के प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम, मुसाबनी के अंचल अधिकारी राम नरेश सोनी, पोटका के अंचल अधिकारी इम्तियाज़ अहमद, उत्तरी ईचड़ा पंचायत के मुखिया मंजीत सिंह उप -मुखिया रूपक कुमार मंडल ,दिनेश सिंह सरदार, श्याम कुमार सिंह, उमापदो भकत, मनोज प्रताप सिंह, गिरीश सिंह, सुशांत सिंह, राजेश कुमार, ददन पाण्डेय समेत सभी पूजा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।