विद्युत विभाग के महाप्रबंधक, श्रवण कुमार के कार्यालय कक्ष में राजस्व संबंधी बैठक आयोजित हुई जिसमें विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अंचल, जमशेदपुर एवं चाईबासा एवं सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता और मेसर्स क्वेश कार्प के सभी सुपरवाईजर उपस्थित थे । बैठक में महाप्रबंधक तकनिकी द्वारा स्त्री-पुरूष समानता को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को भी उर्जा मित्र के रूप में नियुक्ति का निर्देश मेसर्स क्वेश कॉर्प को दिया गया । उन्होने कहा कि विगत छः माह से अच्छा परफॉर्मेंस नहीं करने वाले ऊर्जा मित्र को तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्रवाई करें।
इस बैठक में दिए गए ये दिशा-निर्देश –
सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता को 90 प्रतिशत बिलिंग करने का निर्देश दिया गया ।
सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि सभी एल टी आई एस उपभोक्ता जिनका बिलिंग 200 यूनिट या उससे कम पर हो रहा है, वैसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर अपने स्तर से जाँच पड़ताल करेंगे ।
सभी विद्युत कार्यपालक अभियंताओ को सुनिश्चित करने को कहा गया कि किसी भी उपभोक्ता का बकाया बिल रूपये 50000 /से अधिक न हो ।
वैसे सभी उपभोक्ता जिनका बकाया बिल रूपये 10000/- से अधिक है, उनका विद्युत संबंध विच्छेद करने का निर्देश दिया गया ।
सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनिश्चित करेंगे कि सभी एल टी आई एस टावर और हाई वैल्यू विपत्र शत प्रतिशत समय पर जारी हो ।
साथ ही ये निर्देश भी दिया गया की वैसे उपभोक्ता जिनका मीटर नहीं है और बकाया रूपये 5000/- से अधिक है, वैसे उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेद करते हुए उपभोक्ताओं के अनुरोध पर मीटर अधिष्ठापित करते हुए विद्युत संबंध संयोजन कराना सूनिश्चित करेंगे ।