चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बिरदोह पंचायत के रेगरपहाड़ी गांव स्थित खोड़ी पहाड़ी पूजा करने के लिए शनिवार को 12 मौजा के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों का मानना है कि पहाड़ पूजा करने से अच्छी बारिश होती है और क्षेत्र में खुशहाली रहती है. ग्रामीणों ने खोड़ी पहाड़ी पहुंचकर श्रद्धा पूर्वक पहाड़ की पूजा की. इस दौरान पुजारी कालीचरण सरदार, मिहिर सरदार, आनंद भूमिज, खोखन सरदार, त्रिलोचन सरदार ने मंत्रोच्चारण कर पूजा संपन्न कराई. खोड़ी पहाड़ पूजा के अवसर पर विधायक समीर महंती भी पहाड़ पहुंचकर श्रद्धापूर्वक पूजा कर क्षेत्र की सुख शांति और समृद्धि की कामना की. पहाड़ पूजा में रेंगड़पाहाड़ी, सोनाहारा, सालुआडीह, कदमाशोली, बढ़शोल, कालिदासपूर, मालकुंडी, सितबड़िया, भालूकापाहाड़ी, हथियाशोली, आमलागुड़ा और लुआग्राम के ग्रामीणों ने मेला का लुफ्त उठाया. इस मौके पर धनंजय करुणामय, अमर हाँसदा, बैद्यनाथ माहाली, बुवाई दास, पूर्णचंद्र हाँसदा, असित कुमार करुणामय, रूपचांद हाँसदा, हरेन माहाली, हरिश्चंद्र माहाली, राजेश्वर महतो, श्यामल कुमार महतो, रूद्र प्रताप महतो, हरिपद मंडल, खोकन माहाली, धर्म दास हाँसदा, संजय राणा, चाँद गोप, प्रकाश हेमंत, अरूण कुमार हाँसदा, लोसो हाँसदा, अजय करुणामय, सुनील कुमार सोरेन, सुबोध टुडू, खगेश्वर माहाली, जगदीश माहाली, कृष्णपद महतो, देवाशीष मंडल, राजेश गोप, प्रभु हाँसदा, मदन माहाली, महादेव करुणामय, चंद्रशेखर करुणामय, अखीलेश्वर करुणामय आदि उपस्थित थे.
धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण में तेजी लाने के लिए केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार से मिले सांसद विद्युत् बरन महतो
जमशेदपुर : सांसद बिद्युत बरण महतो ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए केंद्रीय उड्डयन...