नई दिल्ली
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग (Russia Ukraine war) की चर्चा पूरे विश्व में हैं। रूस के इस कदम को गलत ठहराया जा रहा है और इन सबके बीच बड़ी खबर खेल के क्षेत्र से मिल रही है। बताते हैं कि विश्व में फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था फीफा (FIFA) और यूरोपियन फुटबॉल संघ (UEFA) ने रूस को पर पाबंदी लगा दी है यानी उसे बैन कर दिया है। अब रूस फीफा में नहीं खेल सकेगा।
आपको बता दें कि इस साल के अंत में फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन कतर में होने जा रहा है। इससे पहले फीफा ने रूस को बाहर कर दिया है। बात इतने से ही खत्म नहीं होती, रूस के सभी फुटबॉल क्लबों पर भी दुनिया के किसी भी टूर्नामेंट और चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पर पाबंदी लगा दी गई है। UEFA ने बाकायदा बयान जारी कर जानकारी दी है कि रूसी क्लब स्पोर्ट्स मॉस्को को यूरोपियन लीग से भी बाहर कर दिया गया है।
अब इससे भी अहम खबर यह है कि FIFA ने अपने एक बयान में यूक्रेन में प्रभावित लोगों के साथ अपनी एकजुटता दिखाते हुए जल्द हालात सुधरने की भी उम्मीद जतायी है। वहीं आईओसी ने व्लादिमीर पुतिन को वर्ष 2011 में दिए गए ओलिंपिक ऑर्डर को भी वापस ले लिया है। इतनी ही नहीं दूसरे रूसी अधिकारियों को दिए गए इस सम्मान भी वापस ले लिया गया है।
इतना ही नहीं कई दूसरे देशों ने भी रूस का विरोध करते हुए उसके साथ खेलने से इंकार कर दिया है। आपको बता दें कि आगामी 24 मार्च को रूस की राजधानी मॉस्को में वर्ल्ड कप क्वालीफाईंग मैच का प्लेऑफ शेड्यूल था। इस मैच में पोलैंड ने खेलने से इनकार कर दिया था। वहीं पोलैंड के अलावा स्वीडन और चेक गणराज्य ने भी रूस के खिलाफ अपनी टीमों को न उतारने की बात कही है।
इससे पहले इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (International Olympic committee) ने भी रूस पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। IOA ने कहा कि वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं की अखंडता की रक्षा और सभी कंटेस्टेंट की सेफ्टी के लिए यह जरूरी है।