गालूडीह प्राचीन रंकिनी मंदिर के संस्थापक संत बाबा विनय दास उर्फ़ गमछा बाबा के 107 वां जन्मदिन मंदिर परिसर में समारोह आयोजित कर भक्तों के जयकारे के बीच धूमधाम से मनाया गया . इस मौके को यादगार बनाने घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन भी पहुंचे .
बाबा के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले समारोह की सूचना मिलने के बाद तडके सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा रंकिनी मंदिर परिसर में लगना शुरू हो गया था . मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत एवं नायक बाबा ने अपनी टीम के साथ पूरी व्यवस्था की जिम्मेवारी संभाली हुई थी . महाप्रसाद के लिए वृहत स्तर पर खिचड़ी एवं खीर का महाप्रसाद बनाया जा रहा था . इसी बीच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन मंदिर परिसर में पहुंचे और बाबा विनय दास को पुष्प हार अर्पित कर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र की समृद्धि के लिए आशीर्वाद माँगा . बाबा विनय दास ने विधायक के गले में फूलो की माला डाल कर उन्हें आशीर्वाद दिया . इसके बाद हजारों भक्तों की भीड़ में जयकारों के बीच बाबा विनय दास एवं विधायक रामदास ने 1501 दीपक के प्रज्ज्वलन की शुरुआत की . इसके बाद भक्तों ने पूरे मंदिर परिसर को दीपो से जगमगा दिया .
विधायक रामदास सोरेन ने कहा की बाबा विनय दास जैसे महान संत युगों में विरले ही होते है . गमछा बाबा के नाम से प्रसिद्द इन संत ने हमेशा जनकल्याण के सन्देश का प्रचार प्रसार किया है . कई बार मेरा इनसे मिलना हुआ मगर इन्होने कभी कोई समस्या बता का मुझसे निदान के लिए नहीं कहा . मोह माया से दूर ऐसे महान संत का आशीर्वाद किसी वरदान से कम नहीं है .
इसके बाद बाबा ने बाहर से आये हुए भक्तों को दीक्षा दी और महाप्रसाद का वितरण शुरू हो गया . मंदिर परिसर में संपन्न हुए इस भंडारे में करीब 50 हज़ार लोगों ने भूमि पर बैठकर प्रसाद ग्रहण किया .