जादूगोड़ा थाना प्रभारी के रूप में नवपदस्थापित अवर पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार झा ने आज पदभार ग्रहण कर लिया .
उन्हें निवर्तमान जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा ने गुलदस्ता भेंट कर एवं मिठाई खिला कर प्रभार सौंपा .
इस मौके पर जादूगोड़ा थाना के सभी पुलिसकर्मियों एवं पदाधिकारियों ने नए थाना प्रभारी का गर्मजोशी से स्वागत किया .
ज्ञात हो की दो दिन पहले ही जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा का स्थान्तरण पुलिस लाइन गोलमुरी हो गया था जिसके बाद जमशेदपुर के एम० जी० एम० थाना में पदस्थापित संजीव कुमार झा को जादूगोड़ा थाना की कमान सौंपी गयी थी . पूर्व में संजीव कुमार झा मुसाबनी के थाना प्रभारी भी रह चुके हैं .
प्रभार ग्रहण करने के बाद थाना प्रभारी ने कहा की क्षेत्र के अपराधियों पर कड़ी नज़र राखी जायगी एवं यह प्रयास होगा की क्षेत्र में अमन -चैन कायम रहे . इसके लिए आम जनों के साथ -साथ जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जायगा .
इस मौके पर अवर पुलिस निरीक्षक अजीत होनहागा , सहायक पुलिस निरीक्षक सलीम आलम , संतोष कुमार चौबे , समेत जादूगोड़ा थाना के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे