इंटरमीडिएट बॉयज क्लब पूजा कमिटी के सरस्वती पूजा पूजा पंडाल का उद्घाटन फीता काट कर मुसाबनी की प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने फीता काट कर किया . इस मौके उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की मुखिया मंजरी बांड्रा एवं पूर्व मुसाबनी प्रखंड प्रमुख रुपाली सेवैयाँ भी उपस्थित थीं .
सबसे पहले उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का स्वागत कमिटी के अध्यक्ष कृष प्रसाद ने गुलदस्ता भेंट करके किया . इसके बाद उन्होंने फीता काट कर पंडाल का उद्घाटन किया .
इस मौके पर उपस्थित छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए सीमा कुमारी ने कहा की एक विद्यार्थी का जीवन सबसे चुनौतिपुर्ण होता है . इसी के बीच से सफलता की राह निकालनी होती है . सभी लोग पूरी लगन से अध्ययन करें और समाज में अपना अलग स्थान बनायें . अवसर बहुत है बस आवश्यकता है सही समय पर उसे हासिल करने की .
मुखिया मंजरी बांडरा ने कहा की एक विद्यार्थी को हमेशा अपनी नज़र लक्ष्य पर रखनी चाहिए और जबतक उसे हासिल नहीं कर ले रुकना नहीं चाहिए . इसके लिए अपनी राह स्वयं चुननी होती है . यही किसी भी विद्यार्थी के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है . आत्मनिर्णय की क्षमता को विकसित करना बहुत जरुरी है. उन्होंने कहा की सफलता की राह परिश्रम से होकर ही निकलती है . इसका कोई शोर्टकट नहीं है .
इस मौके पर मनोज सिंह ,तनिष सेवैयाँ ,सौम्यदीप दास ,साल्वो माझी ,निखिल कुमार,सुबेंदु गुप्ता,तनुश्री राणा श्रय मंडल,प्रज्ञा सिंह समेत सभी इंटरमीडिएट के विद्यार्थी उपस्थित थे .