घाटशिला अनुमण्डल कार्यालय सभागार में अनुमण्डल पदाधिकारी श्री सत्यवीर रजक एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी, घाटशिला श्री केशव भारती के द्वारा अनुमण्डल कार्यालय, उप-निबंधन कार्यालय एवं उप-कोषागार कार्यालय के कर्मियों, उपस्थित अधिवक्ताओं, एवं कार्यालय में उपस्थित आम नागरिकों को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा बताया गया की विश्व तंबाकू दिवस को मनाने के लिए प्रत्येक वर्ष एक थीम भी रखी जाती है। इस वर्ष 2023 में इसकी थीम है “हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नही’’ (We need food, not Tobacco)। तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के साथ-साथ एक सामाजिक बुराई भी है। ऐसे में लोगों को तंबाकू के सेवन से रोकने के लिए इससे होने वाले नुकसान के प्रति सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष दुनियाभर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस यानी वर्ल्ड नो टोबेको डे मनाया जाता है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पश्चात् बताया गया की इसे रोकना हम सभी का कर्तव्य है, तंबाकू के सेवन न करने के लिए अपने मित्र, परिवार के सदस्य एवं आस-पास के सभी व्यक्ति को इस संबंध में जागरूक करें।
CM-Hemant-Soren-hoisted-the-tricolor-in-Dumka-Police-Line-ground
Mohit Kumar दुमका : गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस लाइन मैदान में झंडा...