जमशेदपुर सिविल कोर्ट जमशेदपुर के गेट नंबर -3 पर पुलिस की तमाम मुस्तैदी को धता बता कर शहर के चर्चित मनप्रीत पाल सिंह हत्याकांड के गवाह पर गोली चालन के एक घंटे बाद ही बेलगाम हो चुके अपराधियों ने गोलमुरी में दिन – दहाड़े फायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. पांच की संख्या में आए अपराधियों ने गोलमुरी टिनप्लेट गोलचक्कर के पास दिनदहाड़े हवाई फायरिंग की और नौ – दो ग्यारह हो गए . इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी . गोलमुरी थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि पांच की संख्या में आए अपराधियों ने हवाई फायरिंग की है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी ओल्ड केबुल बस्ती की ओर फरार हो गए. पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोखा बरामद किया है.और मामले की छानबीन में लग गयी है .
चाकुलिया स्थित शिल्पिमहल में रविन्द्र -नजरुल संध्या आयोजित , बांग्ला भाषा के प्रचार -प्रसार पर जोर
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शिल्पीमहल में रविन्द्र नजरूल संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक...