शिव शक्ति संघ दुर्गा पूजा कमिटी जादूगोड़ा ने पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के केन्द्रीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता को महाष्टमी पूजा के अवसर पर साफा पहना कर एवं अंग वस्त्र ओढा कर सम्मानित किया .
शिव शक्ति संघ द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल में महाष्टमी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया . इस कार्यक्रम में यूसिल कॉलोनी जादूगोड़ा एवं आस -पास के हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया . पूजा के दौरान कार्यक्रम में पहुंचे पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के केन्द्रीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता को संघ के अध्यक्ष मनोज नायक ने शाल ओढाकर एवं महासचिव ददन पाण्डेय ने साफा पहनाकर सम्मानित किया . सभी श्रद्धालुओं ने करतल ध्वनि से इस कार्य का स्वागत किया .
इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए ददन पाण्डेय ने कहा की जादूगोड़ा समेत पूरे जिले में सभी पूजा कमिटियों के साथ समन्वय स्थापित करके शांति पूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा संपन्न करवाने में पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है . विगत वर्ष से शिव शक्ति संघ इस सेंट्रल कमिटी से जुडी है और तभी से पूर्ण संरक्षण और सहयोग संघ को मिल रहा है . उन्होंने आशा व्यक्त किया की सेंट्रल कमिटी का पूर्ण सहयोग शिव शक्ति संघ को हमेशा मिलता रहेगा .
आशीष गुप्ता ने इस सम्मान के लिए शिव शक्ति संघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा की पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्रो में आयोजित हो रहे दुर्गा पूजा कमिटियों के साथ समन्वय स्थापित करके उनकी समस्याओं को जिला प्रशासन तक पहुँचाने पर फोकस किया है . काफी हद तक हम इसमें सफल भी हुए हैं . वर्तमान समय में घाटशिला अनुमंडल की 50 पूजा कमिटियाँ सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की सदस्य हैं . बाकायदा सभी को सदस्यता प्रमाण -पत्र भी निर्गत किया गया है . उन्होंने भरोसा दिलाया की आगे भी सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति सभी सदस्य कमिटियों के साथ हर कदम पर खड़ी रहेगी .
इस अवसर पर शिव शक्ति संघ से अभिमन्यु सिंह , आनंद ठाकुर , अमित पाण्डेय , कृष्णा कुमार , राजेन्द्र यादव , वरिष्ठ सदस्य गजानंद खेमका , समेत सभी सदस्य उपस्थित थे .