जमशेदपुर
मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी सुरभि शाखा की ओर से सत्र 2022-23 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गुरूवार की शाम को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में किया गया। साथ ही वर्ष 2021-22 में बेहतरीन कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। इससे पहले संस्था की हुई एनुअल जेनरल मीटिंग (एजीएम) में सर्वसम्मति से उषा चौधरी को सुरभि शाखा का अध्यक्ष और निधि अग्रवाल को सचिव चुना लिया गया।
उषा चौधरी ने अपनी टीम के साथ नए सत्र में कार्य निर्वाह के लिए शपथ ग्रहण किया। इस दौरान नई योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। समारोह में बतौर अतिथि एसिया के अध्यक्ष संतोष खेतान, जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष अशोक मोदी, अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय वरीय उपध्यक्ष अशोक भालोटिया, समाजसेवी अरूण बांकरेवाल, विजय आनन्द मूनका आदि उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों ने विगत वर्ष हुए शाखा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान भी महिला शाखा द्वारा कई तरह के नये कार्य कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है।
अतिथियों के समक्ष नयी टीम ने शपथ ली। इससे पहले निर्वतमान अध्यक्ष मनीषा संघी ने स्वागत भाषण दिया। निर्वतमान सचिव कविता अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया।