सुंदरनगर दुर्गा पूजा समिति ने आगामी नवरात्र में भव्य रूप से दुर्गा पूजा समारोह आयोजन के लिए भूमि पूजन किया . इस मौके पर स्थानीय पुरोहित पंडित कृपाशंकर शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंडाल के निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न करवाया . इस मौके पर पोटका विधानसभा की पूर्व विधायक मेनका सरदार , जिला परिषद् अध्यक्ष सह पूजा कमिटी की संरक्षक बारी मुर्मू , समाजसेवी अरुण बाकरेवाल , पुरिहासा ग्राम प्रधान भोक्ता हांसदा भी उपस्थित रहे .
कमिटी के महासचिव अनमोल वर्मा पप्पू ने बताया की यह कमिटी वर्ष 1979 से इस स्थान पर दुर्गा पूजा समरोह का आयोजन करती आ रही है . विगत दो वर्षों में कोरोना काल के कारण पूजा समारोह सीमित तरीके से आयोजित किया गया था मगर इस वर्ष कमिटी के सदस्यों में पूजा को लेकर काफी उत्साह है और आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी है . पूजा के दौरान तीनो दिन महाभोग का वितरण किया जायगा . इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे .
भूमि पूजन के अवसर पर कमिटी के संरक्षक शशिकांत ओझा,सुभाष सिंह कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक त्रिबेदी,लाइसेंसी सह कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल,अमरजीत प्रसाद,संतन ओझा,पप्पु ठाकुर,सुनील पसरिजा,रविन्द्र यादव,पंकज सिंह,अजय अग्रवाल,राजेश शर्मा,बलबीर सिंह,राजू यादव,अविनाश वर्मा, बसन्त सिंह,राजू रवानी,जयेश थवानी,सुखदेव सिंह,अमर यादव,काजल घटक एवं कमिटि के सभी सदस्य उपस्थित थे.