जमशेदपुर। इस भीषण गर्मी में जीव संरक्षण के अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए शनिवार को सात दिवसीय जीव संरक्षण सेवा रथ का शुभारंभ झंडी दिखाकर साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित महालक्ष्मी दादी मंदिर से किया गया। इससे पहले गौ माता की पूजा की गई।
इस सेवा रथ का शुभारंभ स्वर्गीय अशोक अग्रवाल की पुण्य स्मृति में उनके भाई संतोष अग्रवाल एवं उनके परिवार के सौजन्य से आयोजित किया गया है। मौके पर अध्यक्ष निशा सिंघल, सचिव कविता अग्रवाल और जीव संरक्षण कार्यक्रम की संयोजिका खुशबू कावटिया ने कहा कि इस रथ द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर विचरण करने वाले सभी तरह के पशु-पक्षियों कि सेवा कि जाएगी। इसके माध्यम से गौ माता के लिए रोटी, हरी सब्जियां, पशुओं एवं पक्षियों के लिए आहार एवं जल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जीव संरक्षण सेवा रथ अभी सात दिन के लिए रवाना हुआ है। जरूरत पड़ने पर समाज के गणमान्य लोगों के सहयोग से यह सेवा और आगे बढ़ायी जायेगी।
इस तरह की सेवा भीषण गर्मी को देखते हुए समय-समय पर विभिन्न प्रकारों से आयोजित होते रहेगा। साथ ही समाज सुधार के अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा के संयुक्त तत्वाधान में प्री वेडिंग शुट आउट की फोटोग्राफी और वीडियो विवाह समारोह स्थल पर प्रदर्शन करने पर सामाजिक प्रतिबंध के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। उपस्थित सदस्यों ने हस्ताक्षर कर अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर समाजसेवी संतोष अग्रवाल, ओमप्रकाश रिंगसिया, सुभाष शाह, महावीर मोदी, बजरंग अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, सीताराम देबूका, सीए विवेक चौधरी, मुरारी अग्रवाल, कमल सिंघल, बबलू अग्रवाल एवं रोहित अग्रवाल आदि मौजूद थे।