जमशेदपुर
सीआईआई झारखंड स्टेट काउंसिल (CII JHARKHAND STATE COUNCIL) के लिए हुए चुनाव में हाईको इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और सीईओ तापस साहू (Tapas Sahu) को वर्ष 2022-23 के लिए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। इसी तरह टाटा मोटर्स (Tata Motors) जमशेदपुर यूनिट के प्लांट हेड विशाल बादशाह (Vishal Badshah) उपाध्यक्ष चुने गए। आज जमशेदपुर में आयोजित पुनर्गठित सीआईआई झारखंड राज्य परिषद की पहली बैठक में उनके नामों की घोषणा की गई।
सीआईआई (CII) के नए अध्यक्ष तापस साहू की बात करें तो उन्होंने बी.ई. और एमबीए किया है साथ ही लाइट टू हैवी फैब्रिकेशन जॉब डेवलपमेंट एंड एक्ज़ीक्यूशन एंड प्रेस शॉप टेक्नोलॉजी में 20 से ज्यादा वर्षों का अनुभव है। जमशेदपुर और कर्नाटक के विभिन्न स्थानों पर उनके संयंत्र है साथ ही उड़ीसा में भी कई परियोजनाएं हैं। वे सीआईआई झारखंड राज्य परिषद के उपाध्यक्ष थे और सीआईआई झारखंड राज्य परिषद के निर्वाचित सदस्य भी बने रहे। उन्होंने सीआईआई जमशेदपुर जोनल काउंसिल के अध्यक्ष और युवा भारतीय झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है। श्री साहू ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एसीएमए) के क्षेत्रीय परिषद सदस्य और राष्ट्रीय मानव संसाधन परिषद के पूर्वी क्षेत्र कार्यकारी समिति के सदस्य हैं। उन्हें इकोनॉमिक ग्रोथ सोसाइटी ऑफ इंडिया, नई दिल्ली से राष्ट्रीय निर्माण रतन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वह विभिन्न इंजीनियरिंग और स्नातक कॉलेजों के विजिटिंग फैकल्टी भी हैं। श्री साहू 6-सिग्मा ग्रीन बेल्ट धारक हैं और टाटा मोटर्स के विशेष परियोजना वाहनों – प्राइमा, टी1 रेसिंग ट्रक, रक्षा वाहनों (मिनुसुमा, डिग्गी आदि) के डिजाइन, विकास और निर्माण में शामिल हैं। श्री साहू ने सीआईआई अवंता प्रतिस्पर्धात्मकता पुरस्कार में भाग लेने वाली टीम का नेतृत्व किया और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीता। इतना ही नहीं स्थानीय स्तर पर वे वंचितों के लिए शिक्षा संस्थानों (आईटीआई और स्कूलों) और कौशल विकास पहल के उन्नयन में शामिल है। श्री साहू को टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, पुणे में उत्पादन प्रबंधन और परियोजना कार्यान्वयन का अनुभव है।
इसी तरह टाटा मोटर्स जमशेदपुर यूनिट के प्लांट हेड विशाल बादशाह को वर्ष 2022-23 के लिए सीआईआई झारखंड राज्य परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। विशाल बादशाह के पास विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में ऑटोमोटिव, इंजीनियरिंग और निर्माण उपकरण संगठनों में विनिर्माण और व्यवसाय प्रबंधन के क्षेत्र में लगभग तीन दशकों का अनुभव है। भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स में एक इंजीनियरिंग स्नातक के रूप में शामिल होने के बाद, श्री बादशाह आगे बढ़ते गए और वर्तमान में जमशेदपुर प्लांट के प्रमुख हैं। उनकी मुख्य दक्षताओं और रुचि के क्षेत्रों में सामरिक व्यापार योजना, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, परिवर्तन प्रबंधन, नया उत्पाद परिचय इत्यादि हैं। समस्याओं के समाधानकर्ता के रुप में जाने जाने वाले श्री बादशाह अब टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहन व्यापार इकाई की 4.0 यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने सीआईआई झारखंड मैन्युफैक्चरिंग एंड इंजीनियरिंग पैनल के संयोजक के रूप में भी काम किया है साथी ही सीआईआई पूर्वी क्षेत्र और सियाम, इन्वेस्ट, जेएमए जैसे कई अन्य प्रतिष्ठित भारतीय ऑटोमोबाइल संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।