चाकुलिया और इसके आस – पास रहने वाले लोग अब दहशत के साए में जी रहे हैं. इसका कारण है जंगली हाथियों का हमला. इन हाथियों का झुण्ड लगातार नगर क्षेत्र में घुस कर तबाही मचा रहा है और क्षेत्र के लोगों को इससे फिलहाल कोई राहत मिलती भी नहीं दिख रही है. ताजा मामला चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र का है यहाँ प्रखंड कार्यालय परिसर से सटे एक पुराने क्वार्टर की चहारदीवारी को बीती रात जंगली हाथियों ने तोड़ दिया. बाजपेई नगर में जंगली हाथियों का उपद्रव बढ़ता ही जा रहा है. विगत कई दिनों से रात होते ही जंगली हाथी आकर घुस कर उपद्रव मचा रहे हैं. ज्ञात हो कि हवाई पट्टी क्षेत्र से निकलकर जंगली हाथी प्रखंड परिसर और उसके आसपास के इलाके में पिछले 15 दिनों से उपद्रव मचा रहे हैं. हाथियों के कारण अब नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र के लोग भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक हवाई पट्टी से सटे जंगलों में 15 से 20 जंगली हाथी शरण लिए हुए हैं. वहीँ वन विभाग इन हाथियों को सुरक्षित रास्ता देने की बजाये मशाल जला कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर रहा है. आलम ये है की अब लोग रात में जागने लगे हैं की क्या पता कब गजराज आकर दरवाज़े पर दस्तक देने लगें ?
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...