चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बड़ामारा पंचायत के टांगासोली टोला के पल-पला नाली में तथा कालियाम पंचायत के कदमडीहा गांव के चौड़ईडूबा नाली में पुलिया निर्माण हेतु विधायक समीर मोहंती का प्रस्ताव पर बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल जमशेदपुर के सहायक अभियंता विधायक के निजी सहायक गौतम दास के साथ स्थल का सर्वेक्षण किया तथा जल्द दोनों योजनाओं का रिपोर्ट तैयार कर अगेतर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. तकनीकी स्वीकृति के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. विदित हो कि बड़ामारा पंचायत के टांगाशोली तथा कालियाम पंचायत के कदमडीहा गांव के दो टोला पुलिया के अभाव में टापू बना हुआ है. ग्रामीण बांस तथा लकड़ी के सहारे पुलिया बनाकर आवागमन करते हैं. विधायक के संज्ञान में आने के पश्चात दोनों स्थलों पर पुलिया निर्माण का प्रस्ताव विभाग के समक्ष रखा गया था. इस मौके पर झामुमो के युवा नेता सहदेव गोप, जितेंद्र नाथ हांसदा, दुर्गा हांसदा मास्टर बाबुलाल सोरेन, पं समिति सदस्य सुन्दरी माण्डी, वार्ड सदस्य सलमा सोरेन, सुनाराम मुर्मू, भादों सोरेन, माझो मुर्मू, सरोज पाल, मनसा राम मंडल, हरे नायक आदि उपस्थित थे.