चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित थाना से 200 मीटर की दूरी पर शिल्पी महल कॉलोनी में अंचल निरीक्षक मनोज सिंह और सेवानिवृत्त प्रखंड कर्मी हिमांशु सांतरा के घर में शनिवार अहले सुबह अज्ञात चोरों ने दो घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. 5 की संख्या में सभी मुंह में रुमाल बांधे हुए चोरों की मनोज सिंह घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. मनोज सिंह गम्हरिया ब्लॉक में अंचल निरीक्षक हैं और उनका परिवार यहां रहता है. चोरों ने दो घर से नगदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया. साथ ही चोरों ने पास के ही सिदो-कान्हू कॉलोनी के भी एक घर में चोरी का असफल प्रयास किया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई. कॉलोनी के पास निवास करने वाले विधायक समीर कुमार मोहंती भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे हैं. सीसीटीवी फुटेज में पांच लोग दिखाई पड़ रहे हैं. मनोज सिंह के घर की दीवार फांद कर और खिड़की काटकर चोरों ने घर में प्रवेश किया और कमरे से एक अंगूठी एक पायल और नगद 40 हजार रुपयों की चोरी कर ली.
इसके बाद चोर दीवार फांद कर निकल गया. चोरी के वक्त घर के लोग अपने कमरे में सोए हुए थे. इसके बाद चोरों ने सेवानिवृत्त प्रखंड कर्मचारी हिमांशु सांतरा के घर में घुस गया. हिमांशु सांतरा सुबह में फूल लाने के लिए बाहर से मेन गेट को सटा कर निकले थे. चोरों ने मेन गेट खुला पाकर घर में प्रवेश किया. साथ ही चोरों ने अंदर घुस कर जिस कमरों में लोग सोए थे उसे बाहर से लॉक कर दिया. इसके बाद छत में चला गया और घर में अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे सोने के गहनों की चोरी कर ली. हिमांशु सांतरा के मुताबिक गला का चैन, हाथ का कंगन, अंगूठी समेत अन्य 8 से 10 लाख के गहनों की चोरी हुई है. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने एसएसपी को दूरभाष के माध्यम से चोरी की सूचना देकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान विधायक ने थाना प्रभारी वरुण यादव को कड़ी फटकार लगाई और चोरी के मामले की छानबीन कर कार्यवाही करने की बात कही. उन्होंने कहा कि थाना के बगल से ही लाखो की चोरी होना पुलिस प्रशासन के लिए शर्मसार है. साथ ही विधायक ने थाना प्रभारी को 2 दिन के अंदर चोरी किए हुए गहने और चोरों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.