देश के पूर्वांचल राज्यों के सबसे बड़े त्योहार शारदीय नवरात्र का त्यौहार इस वर्ष जमशेदपुर के लौह नगरी एवं जिला के 11 प्रखंडों में काफी हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । एक दिन पूर्व विजयादशमी के दिन जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मनाए जाने वाले लगभग 650 से अधिक सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के प्रतिमाओं का परंपरा के अनुरूप अनुष्ठान पूर्वक स्वर्णरेखा , खड़खाई नदियों के विभिन्न विसर्जन घाटों, स्थानीय तालाबों और डिमना डैम में विसर्जन शोभायात्रा छिटपुट घटनाओं को छोड़कर बड़े ही धूमधाम से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने इस बड़ी कामयाबी के लिए एक विशेष बैठक बुलाकर पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण, अनुमंडल पदाधिकारी – घाटशिला एवं धालभूम अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी एवं घाटशिला पुलिस उपाधीक्षक यातायात, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगरपालिका ,अधिसूचित क्षेत्र समिति -जमशेदपुर, जिला स्वास्थ्य विभाग , जिला जन सूचना संपर्क विभाग ,टाटा एवं सहयोगी कंपनीयों , एचसीएल – घाटशिला मऊ भंडार , यूसीआईएल – जादूगोड़ा, नरवा पहाड़, तुरामडीह , ज़िला अग्निशमन सेवा विभाग, केंद्रीय शांति समिति एवं जिला के विभिन्न थानों की शांति समितियों, जिला की सद्भावना समिति, रेड क्रॉस सोसाइटी- जमशेदपुर, सिविल डिफेंस, विसर्जन के दौरान सहयोग कर रही विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों, एनसीसी के छात्र-छात्राओं ,गोताखोरों दल, एनडीआरएफ की टीम , अर्ध सुरक्षा बल, सामाजिक समरसता को बनाए रखने वाले तमाम संगठनों के अलावा जमशेदपुर ही नहीं जिला के प्रबुद्ध लोगों को सहयोग और पूजा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी को पूर्वी सिंहभूम जिला सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की ओर से विशेष रुप से धन्यवाद और विजयादशमी की शुभकामना दिया गया . इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष शंभू चौधरी , आशीष गुप्ता , हरि मुखी, खोगेन चंद्र महतो, निमाई मंडल, रविंद्र भट्टाचार्य , पंचानन दास , सुनील मिश्रा – कटिंग , पूर्व जिला पार्षद सपन महतो, राम सरदार, सरदार भुइया स्नान पटमदा , सचिव- मनु मंडल, बलदेव भूमिया, सुनील दास, गणेश महतो- घाटशिला , अधिवक्ता रंजीत राम , झरना पाल ,चेतन मुखी, शंभू मुखी डूंगरी, सविता दास, आशा देवी , महासचिव लल्लन यादव संयुक्त सचिव -श्याम शर्मा , कुंज विभार, बलवीर सिंह मेहरा , रविंद्र मौर्य , त्रिभुवन यादव एवं अन्य मौजूद रहे.