दक्षिणी ईचडा पंचायत की मुखिया मंजरी बांद्रा ने यूसिल सामुदायिक भवन में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण शिविर का निरिक्षण किया . इस दौरान शिविर में उपस्थित बी एल ओ से कार्य की प्रगति के बारे में चर्चा की साथ ही निर्देश दिया की पूरे पंचायत में मतदाता सूचि में सुधार , नयी प्रविष्टि तथा आधार लिंक के कार्यों में तेजी लायें . इस बाबत पंचायत मुख्यालय से जो भी सहायता की आवश्यकता होगी वो उपलब्ध करवाई जायगी .
शिविर में कार्यरत सभी बी एल ओ ने बताया की कार्य को सुचारू रूप से किया जा रहा है साथ ही अब तक नया वोटर कार्ड बनाने सम्बन्धी 24 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिन्हें नियमनुसार अग्रोत्तर कारवाई के लिए अग्रेषित कर दिया जा रहा है . इसके साथ ही वैसे मतदाता जिनका फोटो साफ़ नहीं है या पुराना हो चुका है उनका फोटो भी फार्म -8 के माध्यम से बदला जा रहा है .
इस शिविर में बी एल ओ सरस्वती हंसदा ,गीता कुमारी , गुरुबरी टुडू ,कृष्ण मुरारी राय ,रिंकू गुप्ता , रामेश्वर राम ,नगंदर करण उपस्थित थे .