दुमका जिला मुख्यालय से महज़ 15 किलोमीटर दूर स्थित जामा अंचल कार्यालय बाबुओं का आरामगाह बनकर रह गया है . आलम ये है की इस भीषण गर्मी में अपने काम को लेकर जब क्षेत्र के लोग अंचल कार्यालय पहुँचते हैं तो उनका सामना टेबल पर आराम फरमाते हुए बाबुओं से होता है जिनकी नींद लोगों की आहट से भी नहीं खुलती. यह हाल है झामुमो विधायक और झामुमो सुप्रीमो की बहु और मुख्यमंत्री सीता सोरेन के विधानसभा क्षेत्र का. बताया जाता है की अंचल अधिकारी की गैर मौजूदगी में अक्सर इस कार्यालय में ऐसा नज़ारा देखने को मिल जाता है.
जादूगोड़ा : गाँधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान, चला कर यूसिल कम्पनी ने दी बापू को श्रद्धांजलि
जादूगोड़ा : गाँधी जयंती के अवसर पर यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की जादूगोड़ा, नरवा पहाड़, तुरामडीह, एवं बागजाता तथा...