झारखण्ड की उपराजधानी दुमका-जिले में अपराधियों के हौसले बुलंदी पर हैं . आलम ये है की पुलिस प्रशासन के लोग ही सुरक्षित, नहीं ऐसे में सवाल ये उठने लगा है की आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी फिर कौन लेगा ? दुमका जिले के लोगों के बीच ये चर्चा अब आम हो चली है . प्राप्त समाचारों के अनुसार दुमका पुलिस लाइन के पास अपने परिवार के साथ रह रहे पुलिस जवान को कुछ असमाजिक तत्वों ने घर में अचानक आ कर लाठी डंडों से बुरी तरह से पीट कर अधमरा कर दिया और भाग खड़े हुए . घटना के बारे में पीड़ित जवान ने बताया कि कल उनके घर के बाहर कुछ लड़के एक टोटो वाला से लड़ाई कर रहे थे और गाली -गलौज कर रहे थे . जिसका उस जवान विरोध किया था उसी घटना का बदला लेने की नीयत से दस बीस की संख्या में लडको का एक झुण्ड आया और मारपीट कर जवान को घायल कर दिया.
वर्तमान में घायल जवान का इलाज फ़ूलों झाँनो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में चल रहा हैं.