दुमका जिले के जरमुंडी थाना कार्यालय के सामने खड़े एक पुराने ट्रक में एक 20-22 वर्षीय युवक का शव गमछे के फंदे में झूलता मिला है. युवक के दोनों हाथ ट्रक के डाला को पकडे हुए अवस्था में है और गले का फंदा डाला में बंधा हुआ है जिसके सहारे शव जमीन से कुछ ऊपर ही झूल रहा है. ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है की युवक की पहले हत्या कर दी गयी हो और फिर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को ट्रक में टांग दिया गया हो . ईधर इस घटना की सूचना मिलते ही जरमुंडी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर आवश्यक कार्यावाही में जुट गयी. पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है की इस घटना का असली कारण क्या है ?