चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रशासक के निर्देष पर परिक्ष्यमान कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई. इस दौरान बैठक में आवेदनों की संख्या बढ़ाने एवं सेविकाओं द्वारा आवेदनों को प्राप्त करने में हो रही समस्याओं पर चर्चा की गई. इस दरमियान बैठक में नगर प्रबंधक मोनिस सलाम, बाल विकास सुपरवाइजर सविता सिन्हा ने भी अपने विचार रखते हुए संबंधित सेविकाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. जिसमें कार्यालय से संबंधित सीआरपी को भी इस अभियान में जोड़ने का आदेश दिया गया. ज्ञात हो कि 14 जुलाई से 14 अगस्त तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत कोविड-19 के समय या उससे पहले के छूटे हुए सभी आवेदनों पर विचार करते हुए जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र को निर्गत किया जाना है. इस मौके पर सामाजिक संगठनकर्ता रेणुका महतो, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रलभ झा, प्रसेनजीत दास, निशा दास, रीता महतो, सांत्वना दास, सोमा दास के साथ नगर पंचायत से संबंधित सभी सेविकाएं उपस्थित थीं.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...