पश्चिम बंगाल के गिधनी रेंज अंतर्गत गोधराशोल जंगल में एक शिशु हाथी की तबीयत बिगड़ गई. शिशु हाथी जंगल में जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया. आसपास के ग्रामीण जुटे और शिशु हाथी के मुंह पर पानी का छिंटा मारने लगे. इसकी सूचना वहां के वन विभाग को दी गई. सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचकर शिशु हाथी को अपने साथ ले गए. बता दें कि पश्चिम बंगाल और झारखंड के इस सीमा पर पिछले एक महीना से एक सौ से अधिक जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं. भीषण गर्मी से जंगली हाथी परेशान हैं और पानी तथा भोजन की तलाश में भटक रहे हैं. प्रचंड गर्मी के कारण जंगल और उसके आसपास के छोटे तालाब और गड्ढे भी सूख गए हैं. जंगल में साथियों को पर्याप्त मात्रा में खाने के लिए चारा भी नहीं मिल रहा है. दूसरी ओर दोनों ही राज्य के ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने और छेड़छाड़ किए जाने के कारण जंगली हाथी इन दिनों काफी परेशानी में हैं. ग्रामीण मशाल जलाकर उन्हें खदेड़ रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...