जमशेदपुर: भाजपा द्वारा स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी के आलोक में जिला के उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में डीआरडीए डायरेक्टर सौरव सिन्हा को सौंपा गया। कहा गया कि गर्मी के मद्देनजर सारे सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है, लेकिन पार्क का गेट अभी भी सुबह 7 बजे खोला जा रहा है। इस कारण बाग ए जमशेद गोल चक्कर के पास घंटों सड़क जाम रहा, जिसके कारण आज काफी संख्या में बच्चे स्कूल नही जा सके।
इस समस्या के समाधान हेतु पवन अग्रवाल के नेतृत्व में ज्ञापन के माध्यम से जुबली पार्क का गेट पहले खोलने की मांग की। सौरव सिन्हा ने जुस्को के वरीय महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा को बुधवार से जुबली पार्क का गेट सुबह 6 बजे खोलने का आदेश निर्गत किया।
इस मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य अचिंतम गुप्ता, भाजपा जिला कार्यलय मंत्री बोल्तु सरकार, प्रभात प्रहरी से निहार पाल, धनराज गुप्ता शामिल थे।