जादूगोड़ा थाना की पुलिस ने फायरिंग व मोटरसाइकिल लूट के आरोपी जमशेदपुर के बागबेड़ा कॉलोनी, रोड नंबर 2 निवासी अमन कुमार उर्फ़ गौरी के घर तथा बागबेड़ा चौक पर ढोल पीटकर न्यायालय से निर्गत इश्तेहार का का तमिला किया. इस दौरान अभियुक्त के घर व बागबेड़ा चौक पर इश्तेहार की प्रति चस्पा की गयी.
जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया की विगत वर्ष अप्रैल 2022 में जादूगोड़ा थाना अंतर्गत नरवा पुल पर अमन कुमार गिरी द्वारा फायरिंग कर मोटरसाइकिल लूट ली गयी थी. जिसके बाद पीड़ित के बयान पर जादूगोड़ा थाना में काण्ड संख्या – 19 / 2022 दिनांक -03.04.2022 अंकित कर भादवि की धारा- 394 एवं 27 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था. इसके बाद न्यायालय में चली न्यायिक प्रक्रिया के दौरान जमानत पाने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था. इसके बाद इसके विरुद्ध वारंट निर्गत किया गया मगर वो कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ. जिसके बाद कोर्ट से विधिवत इश्तेहार निर्गत किया गया . जादूगोड़ा पुलिस ने इश्तेहार की प्रति अभियुक्त के निवास स्थान पर ढोल पीटकर एवं आस -पास के लोगों को अवगत करवाते हुए चस्पा किया इसके बाद बागबेड़ा चौक पर सार्वजनिक स्थान पर भी ढोल बजा कर आमजनों को इश्तेहार के बारे में अवगत करवाते हुए उसे सार्वजानिक स्थान पर चस्पा करते हुए अभियुक्त को कोर्ट में हाजिर होने का बात कही गयी. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी, जादूगोड़ा, पुलिस अवर निरीक्षक सकलदेव महतो, जादूगोड़ा थाना, सहायक अवर निरीक्षक जयदेव दास, बागबेडा थाना एवं जादूगोड़ा / बागबेड़ा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।