चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत सिमदी पंचायत स्थित किशोरीपुर गांव के सबर टोला में आने जाने के लिए विधायक समीर महंती के विधायक निधि से पुलिया एवं रास्ता का निर्माण किया जायगा. इस आशय की जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि राकेश महंती ने बताया की सबर टोला के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी की इस स्थान पर आने -जाने के लिए एक पुलिया और रास्ता का निर्माण किया जाये. मगर यह काम विभागीय प्रक्रिया में लंबित होकर वर्षों से पड़ा हुआ था. जब इस बात की जानकारी विधायक समीर महंती को हुई तो उन्होंने व्यकितगत स्तर पर संज्ञान लेकर सहायक अभियंता को स्थल निरिक्षण के लिए भेजा. स्थल निरिक्षण के बाद सहायक अभियंता द्वारा कार्य का प्राक्कलन तैयार किया जायगा. जिसके बाद यह काम शुरू ही जायगा. विधायक प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की बहुत जल्द इस गांव से टोला के रास्ता एवं पुलिया निर्माण करवा कर मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करूणामय, मुखिया साहेब राम माण्डी, शुभदीप दास, गौतम शर्मा, सिमन्तो राज एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...